scorecardresearch
 

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर जरूर करें गणपति के इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी हर मनोकामना

Lord Ganesh Famous Temples In India: गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है. गणेश चतुर्थी का त्योहार नौ दिन तक चलता है और इसके बाद अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन होता है. गणेश जी के भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जिनके दर्शन से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में.

Advertisement
X
Lord Ganesh Famous Temples In India (Photo Credit: Getty Images)
Lord Ganesh Famous Temples In India (Photo Credit: Getty Images)

गणेश चतुर्थी का त्योहार आने में कुछ दिन बचे हैं. भारत में गणेश चतुर्थी के पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की मूर्ति को लोग अपने घरों में लाते हैं और बप्पा की पूजा की जाती है. इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितंबर 2023 से लेकर 28 सितंबर 2023 तक मनाया जाएगा. आज हम आपको संपूर्ण भारत में स्थित भगवान गणेश के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दर्शन करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. आइए जानते हैं पूरे भारत में स्थित भगवान गणेश के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में विस्तार से-

Siddhivinayak Temple (Photo Credit: PTI)

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई- सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की स्थापना मुंबई में साल 1801 में की गई थी. इस मंदिर में भगवान गणेश को नवसाचा गणपति के नाम से भी जाना जाता है. जिसका अर्थ है,  अगर आप किसी चीज को वास्तव में चाहते हैं तो वह आपको यहां मिलती है.

Dagdusheth Halwai Ganpati Temple, Pune (Photo Credit: Getty Images)

दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर,  पुणे- महाराष्ट्र के पुणे में स्थित दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां भगवान गणेश की 7.5 फीट लंबी मूर्ति है.

Ganesh Tok Temple, Gangtok (Photo Credit: Getty Images)

गणेश टोंक मंदिर- गणेश टोक मंदिर सिक्किम में गंगटोक-नाथुला रोड से करीब 7 किलोमीटर की दूर है. यह मंदिर करीब 6,500 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना है.

Advertisement
Ranthambore Ganesh Temple, Rajasthan (Photo Credit: Getty Images)

रणथंभौर गणेश जी- राजस्थान के रणथंभौर किले के महल पर बहुत पुराना मंदिर है. मान्यता है कि कृष्ण-रुक्मणी के विवाह का पहला निमंत्रण इन्हें ही भेजा गया था. तब से लोग शादी का निमंत्रण सबसे पहले गणेश जी को भेजते हैं. यहां आज भी भक्त अपनी परेशानियां दूर करने के लिए गणेश जी को चिट्ठी भेजते हैं.

Moti Dungri Ganesh Temple, Jaipur (Photo Credit: Getty Images)

मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर- यह मंदिर जयपुर के मोती डूंगरी में है. बताया जाता है कि यहां स्थापित मूर्ति जयपुर नरेश माधोसिंह प्रथम की पटरानी के मायके गुजरात के मावली से 1761 ई. में लाई गई थी.

Kanipakam Vinayaka Temple, Chittoor (Photo Credit: srikanipakadevasthanam.org)

कनिपक्कम विनायक मंदिर- कनिपक्कम विनायक का ये मंदिर आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में है. यह नदी के बीचों बीच बना है और कहा जाता है कि यहां गणेश जी की मूर्ति का आकार लगातार बढ़ रहा है.

Uchi Pillaiyar Temple (Photo Credit: Manfred sommar)

उच्ची पिल्लयार मंदिर, तिरुचिरापल्ली- भगवान गणेश का ये मंदिर तमिलनाडु का प्रसिद्ध उच्ची पिल्लयार मंदिर है जो तिरुचिरापल्ली में त्रिची नाम की जगह पर रॉक फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर बसा हुआ एक बेहद खूबसूरत मंदिर है.

Varasiddhi Vinayakar Temple, Chennai (Photo Credit: Wikipedia)

वरसिद्धि विनायागर मंदिर, चेन्नई-  इस मंदिर में भगवान गणेश के साथ आपको सिद्धि की मूर्ति भी नज़र आएगी. इस मंदिर में एक छोटी मूर्ति भी स्थापित है जिसकी पहले पूजा की जाती थी. हर साल  गणेश चतुर्थी के दौरान इस मंदिर में पूरे भारत के तीर्थयात्रियों और संगीत प्रेमियों को आकर्षित करने वाले विस्तृत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement